Nicholas Pooran was charged with violating Article 2.14 of the code, which relates to "changing the condition of the ball" after video footage showed him scratching the surface of the ball with his thumbnail. Nicholas Pooran has been handed four-match suspension for ball-tampering. Pooran will now miss the next four T20I games for the Windies.
विंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को आईसीसी ने सस्पेंड कर दिया है. बॉल टेम्परिंग के मामले में आईसीसी ने निकोलस पूरन को दोषी पाया है. इसी वजह से उनपर चार मैचों का बैन लगाया गया है. साथ ही पांच डिमेरिट पॉइंट्स भी निकोलस पूरन के खाते में जोड़ा गया है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में निकोलस पूरन ने गेंद से छेड़खानी की थी. उन्हें बॉल पर नाखून गड़ाते देखा गया था. पूरन की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई . आपको बता दें, 24 साल के निकोलस पूरन ने आइसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के Article 2.14 को तोड़ा है, जो बॉल टेम्परिंग के लिए बनाया गया है.
#NicholasPooran #Windies #ICC